EntertainmentNationalTop News

नितिन गडकरी और अनुपम खेर ने देखी ‘इमरजेंसी’, साथ में कंगना भी थीं मौजूद

नागपुर। कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है. पिछले साल से विवादों में घिरी हुई ये फिल्म अब आख़िरकार सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. फिल्म की ऑफिशियल रिलीज से पहले कंगना रनौत ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के लिए ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. गडकरी ने कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ नागपुर में फिल्म देखी और एक्स (पूर्व ट्विटर) पर फिल्म को लेकर अपने विचार भी व्यक्त किए.

नितिन गडकरी एक्स पर अपने पोस्ट में लिखते हैं, ‘मैं नागपुर में कंगना रनौत और अनुपम खेर के साथ ‘इमरजेंसी’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुआ. मैं पूरे दिल से एक्टर्स और फिल्ममेकर्स को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को पर्दे पर इतनी सच्चाई से दिखाया. मैं हर किसी से ये फिल्म देखने की अपील करना चाहता हूं. इस फिल्म ने हमारे इतिहास में अहम भूमिका निभाने वाले अध्याय को बखूबी दिखाया है.

कई सितारों से सजी है फिल्म

कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ के बैनर तले बनी फिल्म का निर्माण और निर्देशन कंगना ने ही किया है. साथ ही उन्होंने फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का मुख्य किरदार निभाया है. इसके साथ ही ‘इमरजेंसी’ में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, अशोक छाबरा, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक सहित कई सितारे अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे.

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH