InternationalOdd & Weird

पाकिस्तान: लाहौर यूनिवर्सिटी में छात्र-छात्रा ने गले लगकर किया प्यार का इजहार, दोनों निष्काषित

नई दिल्ली। पाकिस्तान में एक प्रेमी जोड़े को कॉलेज कैंपस में गले लगकर प्यार का इज़हार करना भारी पड़ गया। दोनों को इसकी कीमत विश्वविद्यालय के निष्कासित होकर चुकानी पड़ी।

दरअसल, प्रेमी जोड़े द्वारा लाहौर विश्वविद्यालय कैंपस में एक दूसरे को गले लगाने के बाद इससे जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद यूनिवर्सिटी ने सख्ती दिखाते हुए दोनों को निष्कासित कर दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि विश्वविद्यालय की ही एक छात्रा ने सभी के सामने घुटने पर बैठकर छात्र को प्रपोज कर दिया, जिसके बाद छात्र ने छात्रा को गले लगा लिया।

बता दें घटना के बाद लाहौर विश्वविद्यालय की विशेष अनुशासन समिति ने शुक्रवार को बैठक कर दोनों विद्यार्थियों को तलब किया था, लेकिन दोनों ही अनुपस्थित रहे। इसके बाद समिति ने छात्र और छात्रा दोनों को विश्वविद्यालय से निष्कासित कर यूनिवर्सिटी या उसके किसी भी परिसर में उनके प्रवेश पर रोक लगा दी।

इस मामले पर लाहौर विश्वविद्यालय का कहना है कि दोनों विद्यार्थियों ने गलत व्यवहार किया है और विश्वविद्यालय के नियमों का उल्लंघन किया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH