Top NewsUttar Pradesh

उन्‍नाव: शव लेकर आ रहे एंबुलेंस को अज्ञात वाहन ने मारी टक्‍कर, मां व तीन बेटियों की मौत

उन्नाव। उप्र के उन्‍नाव से भीषण सड़क हादसे की खबर आ रही है। यहाँ के पुरवा-मौरावां मार्ग पर वृद्ध का शव लेकर जा रही प्राइवेट एंबुलेंस में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एंबुलेंस के परखचे उड़ गए। इस हादसे में मां-बेटी समेत चार की मौत हो गई। टक्कर मारने वाले वाहन का पता नहीं चल पाया। वहीं पुलिस एंबुलेंस चालक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मौरावां निवासी 75 वर्षीय धनीराम को पैरालिसिस अटैक पड़ा था। पिछले कई दिन से कानपुर के एलएलआर में इलाज चल रहा था। शुक्रवार तड़के इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। स्वजन प्राइवेट एंबुलेंस से शव लेकर घर के लिए निकले। पुरवा-मौरावां मार्ग पर तुसरौर गांव के पास अज्ञात वाहन ने वैन में टक्कर मार दी।

हादसे में एंबुलेंस में बैठी दिवंगत धनीराम की 70 वर्षीय पत्नी प्रेमा, 45 वर्षीय बेटी मंजुला, 40 वर्षीय अंजली, 30 वर्षीय रूबी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक अन्य बेटी सुधा घायल हो गई उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हादसे में मां और तीन बेटियों की मौत से कोहराम मच गया। एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना व एएसपी शशिशेखर सिंह ने मौके पर पहुंचे और जांच की। एंबुलेंस के चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। तनाव को देखते हुए तीन थानों का पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद रहा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH