Top NewsUttar Pradesh

यूपी बोर्ड: 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित, मई में होगा नई तारीखों का एलान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने अब सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। सूबे में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश बोर्ड की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

इसके अलावा 1 से लेकर 12वीं तक के स्कूल को 15 मई तक बंद कर दिया गया है। सरकार ने कहा है क‍ि मई में परीक्षा की नई तारीखों पर विचार होगा। बता दें कि यूपी में कोरोना ने नया रिकॉर्ड बनाया है। सिर्फ 24 घंटे में यूपी में 22,439 नए केस आए हैं। वहीं सिर्फ लखनऊ में रिकॉर्ड 5183 नए केस मिले हैं।

रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है।

इससे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने बुधवार को कहा था कि यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH