Top NewsUttar Pradesh

यूपी: लखीमपुर खीरी में बस और ट्रक की हुई टक्कर, 8 की मौत, 25 से अधिक घायल

लखनऊ। लखीमपुर खीरी में धौरेहरा से लखनऊ जा रही बस और ट्रक में टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीबन 25 लोग घायल हो गए। घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

घटना बुधवार सुबह की ईशा नगर थाने के खमरिया पुल के पास की बताई जा रही है। यहां धौरेहरा से लखनऊ जा रही एक प्राइवेट बस और ट्रक के आमने सामने आने से दोनों में भिड़ंत हो गई। सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। बता दें कि बस में करीब 35-40 लोग सफर कर रहे थे। हादसे के दौरान बस की रफ्तार बहुत तेज़ थी जिसकी वजह से वह ट्रक से जा भिड़ी ।

फिलहाल घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है और उनका इलाज चल रहा है।मृतकों का आकड़ा अभी और बढ़ सकता है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे को लेकर गहरा दुख जताया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है, साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार करने के निर्देश दिए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH