Top NewsUttar Pradesh

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिया बड़ा बयान, कहा – सड़के नमाज पढ़ने के लिए नहीं, यातायात के लिए है

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर सड़कों पर नमाज अदा करने को लेकर बयान दिया है। उन्होंने मुसलमानों को प्रशासन द्वारा दी गई चेतावनी का बचाव करते हुए कहा है कि सड़कें यातायात के लिए होती हैं। सीएम योगी ने मुसलमानों से यह भी कहा कि वे हिन्दुओं से धार्मिक अनुशासन सीखें, जो विशाल महाकुंभ मेले में शामिल हुए लेकिन इस दौरान अपराध, तोड़-फोड़ या उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई। इसके अलावा उन्होंने वक्फ (संशोधन) विधेयक के आलोचकों पर भी निशाना साधा।

इस मामले में पर सीएम योगी ने कहा, ‘‘देखिए, हर अच्छे कार्य का विरोध होता है। वैसे ही वक्फ संशोधन विधेयक पर भी हो-हल्ला हो रहा है। ये जो हो-हल्ला कर रहे हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि क्या कोई ऐसा कल्याणकारी काम है जो वक्फ बोर्ड के माध्यम से किया गया हो? सारे समाज की बात तो छोड़िए, क्या वक्फ संपत्तियों का इस्तेमाल मुसलमानों के कल्याण के लिए किया गया है?’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ये व्यक्तिगत स्वार्थ के अड्डे बने हुए हैं। चंद लोगों की लूट- खसोट के अड्डे बने हुए हैं। यह (वक्फ) किसी भी सरकारी संपत्ति पर जबरन कब्जा करने का माध्यम बना हुआ है और सुधार इस समय की मांग है तथा हर सुधार का विरोध होता है। देश, काल और परिस्थिति के अनुसार हमें उसके लिए तैयार होना चाहिए और मुझे लगता है कि इसका लाभ मुस्लिम समाज को भी होगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH