लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को झांसी में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रहीं गुरलीन चावला ने मुलाकात की। सीएम योगी ने गुरलीन के काम की तारीफ करते हुए कहा कि आप इस प्रकार की खेती के लिए बुंदेलखंड के दूसरे किसानों को भी प्रेरित करें।
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज के लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर आज बुंदेलखंड (झांसी) की बेटी गुरलीन चावला जी ने उनसे भेंट की।
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने @mannkibaat कार्यक्रम में गुरलीन जी द्वारा की जा रही स्ट्रॉबेरी की खेती की सराहना की थी। pic.twitter.com/34UIHnYmdA
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 1, 2021
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि गुरलीन ने अपने संकल्प और परिश्रम से झांसी की धरती को स्ट्रॉबेरी की खेती के अनुकूल बनाया है। ऐसी अभिनव पहल से अधिक से अधिक किसानों को जोड़ा जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को कृषि विविधीकरण के इस प्रयास में जागरूक करें। जैविक खेती को प्रोत्साहित करना जरूरी है। कृषि उत्पाद को ऑर्गेनिक प्रमाणित करने के लिए मंडल स्तर पर प्रयोगशाला की जरूरत है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती जहां एक ओर किसानों की आमदनी बढ़ाने में सहायक होगी, वहीं दूसरी ओर स्ट्रॉबेरी महोत्सव जैसे आयोजनों से बाजार की जरूरतों को भी पूरा करने में मदद मिलेगी।