Top NewsUttar Pradesh

24 जनवरी को सीएम योगी लांच करेंगे उद्यम सारथी ऐप, रोजगार तलाश रहे लोगों की राह होगी आसान

लखनऊ। रोजगार और उद्योग से जुड़ी हर जानकारी अब युवाओं को मोबाइल पर मिलेगी। योगी सरकार युवाओं को रोजगार और व्‍यापार का सबसे हाइटेक प्‍लेटफार्म देने जा रही है। राज्‍य सरकार उद्यम सारथी ऐप लांच करने जा रही है। रोजगार और उद्योग के जुड़े सबसे हाइटेक प्‍लेटफार्म की सौगात खुद मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ यूपी दिवस के मौके पर युवाओं को देंगे। 24 जनवरी को मुख्‍यमंत्री उद्यम सारथी ऐप का शुभारंभ करेंगे।

ओडीओपी योजना के तहत तैयार इस ऐप को युवाओं के लिए रोजगार की मास्‍टर की माना जा रहा है। उद्यम सारथी ऐप के जरिये लोग अलग अलग विभागों और क्षेत्र में रोजगार और व्‍यवसाय के उपलब्‍ध अवसरों की पूरी जानकारी कहीं भी और किसी भी वक्‍त हासिल कर सकेंगे। प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों में उद्योग के अवसर और उसके बारे विस्‍तृत जानकारी ऐप में होगी। किसी भी तरह का व्‍यवसाय शुरू करने की प्रक्रिया और उससे जुड़ी केंद्र व राज्‍य सरकार की योजनाओं का भी पूरा ब्‍योरा ऐप में उपलब्‍ध होगा।

स्‍वरोजगार शुरू करने के लिए राज्‍य सरकार की सहायता और विशेषज्ञों की राय लेने की सुविधा भी मौजूद होगी । उद्योग शुरू करने के लिए लोन की उपलब्‍धता और अप्‍लाई करने की पूरी प्रक्रिया भी ऐप में ही मौजूद होगी। तैयार प्रोडक्‍ट के लिए बाजार की उपलब्‍धता और अन्‍य चीजों का पूरा ब्‍योरा भी ऐप में होगा । हर बिजनेस माडल की पूरी जानकारी और उसके विकास की गाइडलाइन भी ऐप से मिल सकेगी ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH