NationalTop NewsUttar Pradesh

सीएम योगी का एक दिवसीय केरल दौरा आज, जनसभा को करेंगे संबोधित

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी की नजर हाल में ही होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने पर है। इसके लिए भाजपा कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहती है। इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ का आज केरल का दौरा है। जहां पर सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा की परिवर्तन यात्रा में शामिल होने के साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

इस दौरान सीमे योगी केरल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन की अगुवाई में ‘परिवर्तन यात्रा’ को हरी झंडी दिखाएंगे, जो कासरगोड से शुरू होने वाली है। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि यात्रा का विषय ‘भ्रष्टाचार मुक्त केरल, तुष्टकीकरण की राजनीति और केरल का व्यापक विकास’ होगा। भाजपा के नेताओं ने दावा किया है कि कुछ जाने-माने चेहरे भी यात्रा के दौरान पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा को व्यक्त करते नजर आएंगे।

इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को केरल दौरे पर रवाना होने से पहले लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर जापानी इंसेफेलाइटिस के वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH