Top NewsUttar Pradesh

यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की गई कुर्सी, सोनिया के निर्देश के बाद दिया पद से इस्तीफा

लखनऊ। कांग्रेस में इस्तीफों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। बता दें कि पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद सोनिया गांधी सभी राज्यों के अध्यक्षों को अपना पद छोड़ने के लिए कहा था। इसके पहले नवजोत सिंह

लल्लू ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मैं यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार। कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।’ गांधी को लिखे पत्र में लल्लू ने कहा, ‘मैं अजय कुमार लल्लू अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सादर अवगत कराना चाहता हूं कि विगत दिनों प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के समस्त पदाधिकारियों ने इस चुनाव में पूरी मेहनत और लगन से पार्टी के लिए काम किया और साथ ही संगठन को ग्राम स्तर तक पहुंचाया।’

लल्लू ने लिखा, ‘समय-समय पर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ हमने संघर्ष किया, लेकिन इस चुनाव में हमें अप्रत्याशित रूप से हार का सामना करना पड़ा, इस हार की मैं नैतिक रूप से जिम्मेदारी लेते हुए अपने अध्यक्ष पद के दायित्व से इस्तीफा दे रहा हूं। आप सब ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा करते हुए उत्तर प्रदेश का अध्यक्ष बनाया, इसके लिए मैं जीवन भर आभारी रहूंगा पार्टी के लिए सदैव पूरी निष्ठा से काम करता रहूंगा।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH