RegionalTop NewsUttar Pradesh

यूपी में लगातार घट रहे कोरोना केस, बीते 24 घंटे में आए केवल 133 नए मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम हुआ है और दिन प्रतिदिन कोरोना केस में भी कमी आ रही है। प्रदेश में हर दिन ढाई लाख से अधिक कोविड टेस्ट किए जा रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर एक फीसदी से भी कम हो चुकी है।

एक दिन पहले 24 घंटे में प्रदेश में 2 लाख 70 हजार 723 कोविड टेस्ट किए गए, इसी अवधि में संक्रमण के 133 नए मामले आये हैं, जबकि 228 मरीज उपचारित होकर स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में अब तक पांच करोड़ 83 लाख 82 हजार से अधिक टेस्ट हो चुके हैं और अब तक 16 लाख 81 हजार 208 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

कोविड महामारी की नियंत्रित होती स्थिति को देखते हुए योगी सरकार ने प्रदेश में पांच जुलाई से मल्टीप्लेक्स, सिनेमाहॉल, जिम और स्टेडियम को कोविड प्रोटोकॉल के तहत अनुपालन के साथ अनुमति दी गई है।

कोविड के कारण सिनेमाहॉल संचालकों के व्यवसाय पर भारी असर पड़ा है। उनकी जरूरतों/समस्याओं पर विचार करते हुए सरकार ने ये कदम उठाया है।

=>
=>
loading...
Mohammad Faique
the authorMohammad Faique