लखनऊ। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। डॉ. शर्मा ने बताया कि उनकी न उनकी पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, लिहाजा वे खुद को होम आइसोलेट कर रहे हैं और डॉक्टर की सलाह का पूरी तरह से पालन कर रहे हैं। उन्होंने अपील की है कि जो लोग भी हाल ही में उनके संपर्क में आए हैं अपनी जांच करवा लें।
बता दें कि यूपी के अस्पतालों में ऑक्सीजन और बेड की कमी से हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। वहीं, संक्रमितों की संख्या नए रिकॉर्ड बना रही है। अगर पिछले 24 घंटों की बात करें तो प्रदेश में 33214 नए मरीज मिले हैं जबकि 187 लोगों की मौत हो चुकी है।
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि इस समय प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 242265 है और अब तक 10346 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5902 मरीज मिले हैं। जबकि 21 मौतें रिकॉर्ड की गईं।