Top NewsUncategorizedUttar Pradesh

यूपी विस चुनाव : 3 बजे तक 46.40 फीसदी वोटिंग, चंदौली में सबसे ज्यादा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तहत आज सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग हो रही है। 3 बजे तक 46.40 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। चंदौली में अबतक सबसे ज्यादा 50.75 फीसदी मतदान हुआ है।

इस फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है। इस चरण में राज्य के 2.06 करोड़ मतदाता 613 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे। इस चरण में आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले की 54 सीटों पर वोटिंग हो रही है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि समाजवादी सरकार बनेगी तो पूर्वांचल को अभूतपूर्व विकास की तरफ जोड़ने का काम करेंगे। पूर्वांचल को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे दिया गया। वो उतना ही बना है जितना समाजवादियों ने बनाया था, अभी भी वे आगे नहीं जोड़ पाए। उन्होंने कहा कि जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH