लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज 58 सीटों पर मतदान डाले जा रहे हैं। 3 बजे तक कुल 48.24 फीसदी मतदान हुआ है। गौतम बुद्ध नगर में 48, नोएडा में 43, दादरी में 43 जेवर में 52.47 और बुलंदशहर में 54 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा है कि चुनाव आयोग से अपील है और साथ ही ये अपेक्षा है कि जहां भी EVM ख़राब होने या जानबूझकर मतदान धीमे कराए जाने के आरोप लग रहे हैं, उन मतदान केंद्रों पर वो तत्काल यथोचित कार्रवाई करे. ‘सुचारू और निष्पक्ष मतदान’ चुनाव आयोग की सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी है.
बता दें कि आज करीब दो करोड़ 27 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इस चरण में 623 उम्मीदवार मैदान में हैं। अलीगढ़ की इग्लास सीट में सबसे कम 5 उम्मीदवार हैं। सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर से और मथुरा सीट से 15-15 उम्मीदवार मैदान में हैं।