Top NewsUttar Pradesh

यूपीः भदोही के दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से पांच की मौत, 64 लोग झुलसे

लखनऊ। यूपी में भदोही जिले के दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं 64 लोग झुलस गए। मृतकों में तीन महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर और वाराणसी के एसपीजी संभागीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

घटना औराई थाना क्षेत्र में स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में रविवार की बताई जा रही है। यहां शॉर्ट सर्किट होने से पूरा पंडाल जलकर खाक हो गया। बची तो सिर्फ दुर्गा मां की प्रतिमा। इस भयावाह आग में 64 लोग झुलसकर घायल हो गए। वहीं पांच लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। मृतकों में एक ही परिवार के 3 सदस्य शामिल हैं।

जानकारी के मुताबिक रविवार रात करीब नौ बजे औराई कोतवाली से 100 मीटर की दूरी पर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में आग लग गई थी । आग लगने के दौरान पंडाल में एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का कलाकारों द्वारा का मंचन हो रहा था। कार्यक्रम देखने के लिए पंडाल के अंदर भारी संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे मौजूद थे। आग लगने की जानकारी मिलते ही पंडाल में भगदड़ मच गई। अफरा तफरी में लोग एक दूसरे के ऊपर गिरते चले गए। हादसे में घायल लोगों का इलाज अलग अलग अस्पतालों में चल रहा है ।

भदोही के डीएम गौरंग राठी के मुताबिक हादसे के दौरान पंडाल में 150 लोग मौजूद थे। वहीं सुनने में ये भी आया है कि घायलों के इलाज में आने वाले खर्च में प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। फिलहाल पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है ।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH