Science & Tech.Top NewsUttar Pradesh

जमीन खरीद में हेरफेर और धोखाधड़ी से बचाएगा यूपी सरकार का यूनिक कोड

लखनऊ। यूपी की योगी सरकार जमीन की खरीद में हेरफेर और धोखाधड़ी रोकने के लिए 16 अंकों का यूनिक कोड जारी करेगी। इस नंबर के आ जाने के बाद अब जमीन खरीददार किसी भी धोखेबाज़ी से बच सकेंगे। योगी सरकार की इस योजना को गेम चेंजर माना जा रहा है। यह व्यवस्था लागू हो जाने के बाद कोई भी जमीन के मामले में धोखाधड़ी नहीं कर सकेगा।

प्रदेश भर में इस योजना को लागू किया जा रहा है। ज्यादातर जिलों में इस पर काम शुरू हो गया है। सभी राजस्व गांवों में अवस्थित भूखंडों के लिए यूनीक कोड निर्धारण और वादग्रस्त भूखंडों का राजस्व न्यायालय कम्प्युटरीकरण प्रबंध प्रणाली में अंकन करने का काम किया जा रहा है। योजना में जमीन के पुराने मालिक के साथ ही नए मालिक का भी नाम दर्ज होगा।

जमीनों के गाटे का यह यूनीक कोड सोलह अंकों का होगा। पहले एक से लेकर छह अंक गांव की जनगणना के आधार पर होगा। सात से 10 तक भूखंड की गाटा संख्या और 11 से 14 अंक जमीन के विभाजन का नंबर होगा। 15 से 16 नंबर भूमि की श्रेणी होगी। जिससे कृषि, आवासीय और व्यवसायिक भूमि चिन्हित की जा सकेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH