लखनऊ। यूपी में औरैया जिले से भाजपा के सदर विधायक रमेश दिवाकर का कोरोना से निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका मेरठ मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था।
फेफड़ों तक संक्रमण पहुंचने से उनकी हालत गंभीर हो गई थी। वह बीते दो दिन से ज्यादा गंभीर थे और आइसीयू में आक्सीजन पर थे। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। शुक्रवार सुबह परिजनों को निधन की आधिकारिक सूचना मेडिकल प्रशासन ने दी।
रमेश दिवाकर आरएसएस के सक्रिय पदाधिकारियों में एक थे। विधायक चुने जाने से पहले उनके हाथ जिले की कमान थी।उधर, विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विधायक के निधन पर शोक जताया है।