Uttar Pradesh

गौ तस्कर जब्बार का यूपी पुलिस ने किया एनकाउंटर, पैर में गोली मार किया लंगड़ा

लखनऊ। यूपी में इन दिनों पुलिस आपरेशन लंगड़ा चला रही है। आपरेशन लंगड़ा का अपराधियों में इस कदर खौफ है कि वो खुद थाने जाकर सरेंडर कर रहे हैं और अपनी जान बख्श देने के गुहार लगा रहे हैं।

यूपी में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद से पिछले एक महीने में 8 बदमाशों को बुलंदशहर पुलिस लंगडा कर चुकी है और लफड़ा होने के बाद अपराधी बार-बार यहीं कह रहे हैं कि अब अपराध नहीं करूंगा। अब बुलंदशहर में पुलिस ने गौ तस्कर जब्बार का एनकाउंटर किया है। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। एनकाउंटर में उसके पैर में गोली लगी है। हालांकि उसका एक साथ वहां से भागने में कामयाब रहा।

दरअसल पिछले काफी दिनों से जब्बार की पुलिस को तलाश थी जिसके बाद क्षेत्र में ही इसके होने की सूचना मिली थी। पुलिस मुठभेड़ में जब्बार के पैर में गोली लगी थी और पुलिस के हत्थे चढ़ गया। उसके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस और तस्करी के लिए चुने गए स्थानों की लिस्ट मिली है। अभी कुछ दिन पहले ही अयोध्या के रौनाही का रहने वाला गौ तस्कर सलीम खान पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ था और उससे पूछताछ में गैंग के अन्य सदस्यों की जानकारी भी मिली थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH