Top NewsUttar Pradesh

गैंगस्टर अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में किया ढेर

लखनऊ। गैंगस्टर अनील दुजाना को यूपी एसटीएफ ने एक एनकाउंटर में मेरठ के जानी इलाके में ढेर कर दिया है। अनिल दुजाना एक लाख का इनामी था। उसपर 62 से ज्यादा केस दज्र हैं।

अनिल दुजाना पिछले दिनों जेल से बाहर आया था। नोएडा पुलिस और एसटीएफ अनिल दुजाना की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी। अनिल दुजाना तिहाड़ जेल में बंद था। जेल से बाहर आते ही दुजाना ने जयचंद प्रधान हत्याकांड में उसकी पत्नी और गवाह संगीता को धमकी दी थी, जिसके बाद से अधिकारियों ने ऐक्शन लेते हुए अनिल दुजाना के खिलाफ पिछले सप्ताह में 2 मुकदमे दर्ज किए थे।

अनिल दुजाना की गिरफ्तारी के लिए लगातार लगी हुई थी। कुछ दिनों से 7 टीमों ने 20 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की थी, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। आखिरकार गुरुवार को दुजाना को एसटीएफ ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH