Jobs & CareerTop News

यूपी टीजीटी लिखित परीक्षा एक बार फिर टली, नई तारीख जल्द होगी घोषित

यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग ने प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) चयन लिखित परीक्षा, विज्ञापन संख्या 01-2022, को एक बार फिर स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 18 और 19 दिसंबर 2025 को प्रस्तावित थी। मंगलवार को हुई आयोग की बैठक में परीक्षा को टालने का फैसला लिया गया। उप सचिव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी आधिकारिक जानकारी दी और बताया कि परीक्षा की नई तारीख जल्द जारी की जाएगी। संशोधित कार्यक्रम आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर उपलब्ध होगा।

इससे पहले परीक्षा 15 और 16 अक्टूबर 2025 को होनी थी, लेकिन सितंबर में इसे स्थगित कर दिया गया। इससे पहले भी टीजीटी परीक्षा की तिथियां 4–5 अप्रैल, 14–15 मई और 21–22 जुलाई को प्रस्तावित की गई थीं, लेकिन हर बार परीक्षा टाल दी गई। करीब तीन साल से अभ्यर्थी इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन लगातार स्थगन से असमंजस बना हुआ है।

3539 पदों पर होनी है भर्ती

जनवरी 2022 में टीजीटी के 3539 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया था। इस पर साढ़े आठ लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।

परीक्षा पैटर्न

यूपी टीजीटी और पीजीटी परीक्षा 2025 ऑफलाइन पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को ओएमआर शीट पर अपने उत्तर भरने होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर प्रवेश पत्र और फोटो आईडी लाना अनिवार्य है। बोर्ड एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी नहीं भेजेगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया

आधिकारिक वेबसाइट upsessb.pariksha.nic.in पर जाएं

“यूपी टीजीटी एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें

लॉगिन पेज पर अपना पंजीकरण नंबर, जन्म तिथि और अन्य विवरण दर्ज करें

स्क्रीन पर एडमिट कार्ड दिखाई देगा

भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रखें

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH