सहारनपुर। उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में महिला के परिजनों ने उसके पुरूष मित्र की पीट-पीट कर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पुरूष और महिला के बीच प्रेम संबंध था। महिला के परिवार वाले रिश्ते के खिलाफ थे। युवक की मृत्यु के कुछ ही घंटे बाद महिला ने भी आत्महत्या कर ली।
घटना सहारनपुर के इस्लामनगर गांव में मंगलवार रात की बताई जा रही है। मामला संज्ञान में तब आया जब मृत युवक जिया-उर-रहमान के परिजनों ने सहारनपुर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उन्होंने 20 वर्षीय तनु सैनी के पिता समेत परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। उनके खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि युवक और महिला ने इंटरमीडिएट तक एक साथ पढ़ाई की थी।
पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधवार सुबह सूचना मिली कि इस्लामनगर गांव में एक युवक बुरी तरह पीटे जाने के बाद बेहोश पड़ा मिला है । पुलिस टीम उसे अस्पताल ले गई जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई । आईओ ने बताया, “हमारी पूछताछ में हमें पता चला कि मंगलवार की रात तनु सैनी के परिवार ने जिया को पकड़ लिया, जो कि चारदीवारी तोड़कर उनके घर में घुसा था। महिला के परिवार ने कथित तौर पर जिया को लाठियों से पीटा और वह बेहोश हो गया ।”
घटना के बाद पुलिस को खबर मिली कि युवक से प्रेम संबंध रखने वाली महिला ने अपने घर में पंखे से लटक कर खुदखुशी कर ली है। उसके पिता जनेश्वर सैनी के मुताबिक तनु सैनी ने अपना कमरा अंदर से बंद कर लिया था। खिड़की के माध्यम से उन्होंने पाया कि उसने खुद को फांसी लगा ली थी। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि, “कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। साथ ही, महिला की मौत के संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।”