International

उड़ते प्लेन में पाकिस्तानी युवक का हंगामा, कपड़े उतारकर विमान की खिड़की तोड़ने की कोशिश की

इस्लामाबाद। पाकिस्तान इंटरनेशल एयरलाइंस की फ्लाइट में एक पैसेंजर के हंगामे का वीडियो सामने आया है। वीडियो में शख्स अपने कपड़े उतारकर जमकर बवाल करता हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं युवक ने इस दौरान लात मरकर प्लेन का शीशा तोड़ने की भी कोशिश की।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस की उड़ान संख्या पीके-283 के टेक ऑफ करने के बाद एक यात्री ने अचानक विमान के फर्श पर नीचे बैठ गया और सिर पर कपड़ा बांध कर नमाज पढ़ने लगा। लेकिन, जब उसे ऐसा करने से रोका गया तो वह गुस्से में आ गया और इसके बाद वह फर्श पर ही सिर रखकर लेट गया। शख्स इस तरह गुस्से में आग बबूला था कि इसके बाद वह प्लेन की सीटों पर जोर-जोर से लात-घूसे मारने लगा। हद तो तब हो गई जब शख्श ने अपने कपड़े भी उतार दिए और फिर विमान की खिड़की में लगे शीशे को तोड़ने का प्रयास करने लगा। हालांकि, वह खिड़की तोड़ने में नाकाम रहा।

पाकिस्तान के पेशावर से दुबई जा रही फ्लाइट में हुई ये घटना 14 सितंबर की है। इसका वीडियो अब सामने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस घटना के बाद पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस ने इस शख्स को ब्लैक लिस्ट कर दिया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH