अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से तेल की आपूर्ति को लेकर बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप के अनुसार वेनेजुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल तेल सौंपेगी। इस तेल को बाजार मूल्य पर बेचा जाएगा और उससे प्राप्त राशि पर ट्रंप खुद नियंत्रण करेंगे।
ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि वेनेजुएला से तेल को स्टोरेज जहाजों से अमेरिका लाया जाएगा और सीधे अनलोडिंग डॉक पर उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह योजना अमेरिका और वेनेजुएला दोनों के लोगों के लाभ के लिए लागू की जाएगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्रंप के इस ऐलान से कुछ घंटे पहले अमेरिकी सैन्य कार्रवाई में कम से कम 24 वेनेजुएला के सुरक्षा अधिकारी मारे गए, और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को गिरफ्तार कर अमेरिका लाया गया। मादुरो पर ड्रग ट्रैफिकिंग के आरोप हैं।
अमेरिका खुद हर दिन लगभग 13.8 मिलियन बैरल तेल का उत्पादन करता है। ब्लूमबर्ग के अनुसार, वेनेजुएला से प्राप्त तेल की कीमत वर्तमान बाजार दरों पर 2.8 बिलियन डॉलर से अधिक हो सकती है। ट्रंप ने वेनेजुएला की विशाल तेल भंडार क्षमता की भी सराहना की। हालांकि दशकों के तनाव और अमेरिकी तेल कंपनियों के पीछे हटने के कारण देश का उत्पादन 1970 के दशक की तुलना में काफी घट गया है।




