International

अफगानिस्तान के समर्थन में अमेरिकी सेना ने कंधार में किया हवाई हमला

अमेरिकी सेना ने कंधार सहित अफ़ग़ानिस्तान के कई हिस्सों में अफ़ग़ान बलों के समर्थन में तालिबान के ख़िलाफ़ हवाई हमले किए हैं। पेंटागन के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने गुरुवार को हमलों की पुष्टि की है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में यह नहीं बताया कि हमले कहां से हुए या वे किस प्रकार के विमान थे। उन्होंने कहा, “पिछले कुछ दिनों में हमने अफ़ग़ान राष्ट्रीय रक्षा और सुरक्षा बलों के समर्थन में हवाई हमले किए हैं। लेकिन मैं इन हमलों पर और तकनीकी जानकारी नहीं दे सकता।

एक अन्य अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने किर्बी की टिप्पणी के बाद एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि संयुक्त राज्य अमेरिका ने बुधवार और गुरुवार को अफ़ग़ान बलों के समर्थन में चार से अधिक हवाई हमले किए थे। अधिकारी ने कहा कि इन हवाई हमलों में वो उपकरण और वाहन नष्ट किए गए जो तालिबान ने अफ़ग़ान सेना से छीन लिए थे।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने हमलों की निंदा करते हुए कहा कि इनमें कोई भी हताहत या घायल नहीं हुआ है। उन्होंने बीबीसी से कहा, “हम संयुक्त राज्य अमेरिका की कार्रवाई को दोहा समझौते का स्पष्ट उल्लंघन मानते हैं। हम इस पर ख़ामोश नहीं रहेंगे और नतीजों के लिए अमेरिका ज़िम्मेदार होगा।” पेंटागन के एक प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद भी अमेरिका अफ़ग़ान सेना को मदद देता रहेगा।

=>
=>
loading...