लखनऊ। यूपी के मैनपुरी में खाकी को शर्मसार करती घटना देखने को मिली है। यहां एक पुलिस कर्मी को एक युवती के साथ रंगरेलियां मनाते उसकी पत्नी और उसके साले ने रंगे हाथों पकड़ कर लिया। इसकी पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौक़े पर पहुंच गयी। पुलिस सिपाही को अपने साथ ले गई है। सिपाही रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को निलंबित कर दिया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गोला बाजार का है जहां आगरा के निवासी सिपाही के 3 वर्ष पहले प्रेम संबंध बांदा की एक युवती से हो गए । उस समय सिपाही बांदा में तैनात था। उसके बाद उसका ट्रांसफर मैनपुरी हो गया।
मैनपुरी पुलिस लाइन में तैनात सिपाही गोला बाजार स्थित कमरे में किराए पर रहता था। जहां सिपाही की प्रेमिका का आना जाना था। किसी गुप्त सूचना के आधार पर आज उसकी पत्नी और उसके साले ने युवती के साथ रंगरेलियां मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस सिपाही को अपने साथ ले गयी। वही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार राय प्रथम दृष्टया मामले को देखते हुए सिपाही को निलंबित कर दिया है।