अगर आप को सड़क पर चलते हुए कोई सांप दिखाई दे जाए तो शायद आपके होश उड़ जाएं, लेकिन बुलंदशहर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आप भी दांतों तले उंगली दबा लेंगे। यहां एक बाइक सवार कोबरा सांप को लेकर पांच किलोमीटर तक सफर करता रहा। बाइक सवार इस बात से अनजान था कि उसकी गाडी में कोबरा सांप छिपकर बैठा है।
दरअसल सांप बाइक की हेडलाइट के नीचे छुपकर बैठ गया था। इस बात से अनजान युवक करीब पांच किलोमीटर तक यूँ ही सफर करता रहा। इसी बीच सांप अचानक निकला और फन फैलाकर टंकी पर बैठ गया। ये देखते ही बाइक सवार के होश उड़ गए। वो तुरंत छलांग लगाकर बाइक से कूद
=>
=>
loading...