City NewsUttar Pradesh

झांसी: वेतन न मिलने से टूटा साबुन फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों के सब्र का बांध, जमकर काटा हंगामा

झांसी। झांसी के बिजौली स्थित एक ब्रांडेड साबुन की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूरों के सब्र का बांध आखिरकार टूट गया। मजदूरों को कई महीनों से वेतन नहीं मिला था, जिसके चलते उनपर रोजी रोटी का संकट आन पड़ा। ऐसे में मजदूरों ने वेतन देने के मांग करते हुए आज जमकर हंगामा काटा। मजदूरों का कहना था कि जब तक उन्हें पूरा बकाया वेतन नहीं मिल जाता तब तो वो काम पर नहीं लौटेंगे।

बिजौली स्थित आरएसपीएल फैक्ट्री में घड़ी साबुन का निर्माण होता है। इस फैक्ट्री में सौ से ज्यादा मजदूर काम करते हैं। मजदूरों का आरोप है कि उन्हें कई महीनों से वेतन नहीं मिला है। परिवार चलना मुश्किल हो गया है। बच्चों के स्कूल की फीस तक नहीं भर पा रहे हैं।

जब भी तनख्वाह मांगी जाती है तो झूठा आश्वासन मिलता है। आज भी वह लोग वेतन की मांग कर रहे थे, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर मजदूरों का सब्र टूट गया और हंगामा शुरू कर दिया। मजदूरों का गुस्सा देखते हुए फैक्ट्री वालों ने पुलिस बुला ली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह मामला शांत कराया।

हालांकि मजदूरों का कहना है कि पिछले कई महीनों से वेतन न मिलने के चलते वो भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे में जब तक उनका पूरा वेतन नहीं मिल जाता तब तक वो वापस काम पर नहीं लौटेंगे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH