लखनऊ। इटावा सदर से भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को पाकिस्तान से जान से मारने की धमकी मिली है। वाट्सएप पर आए मैसेज में उन्हें, पीएम मोदी और आरएसएस के बड़े नेताओं की हत्या की धमकी दी गई है। उन्हें कुल आठ मैसेज भेजे गए। पहला मैसेज शनिवार रात करीब 11 बजे भेजा गया। उसके बाद एक-एक कर 7 और मैसेज उन्हें भेजे गए। इस नंबर की जांच की गई तो पता चला कि ये नंबर पाकिस्तान का है। सरिता भदौरिया ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
इटावा के एसएसपी आकाश तोमर ने कहा कि भाजपा विधायक सरिता भदौरिया को वाट्सऐप पर कुछ संदेश भेजे गए हैं। मैंने वे संदेश देखे हैं जो पाकिस्तान के किसी मोबाइल नंबर से भेजे गए हैं। हम मामले की जांच कर रहे हैं और विधायक की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
बता दें कि साल 1999 में उनके पति अभयवीर सिंह भदौरिया की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद सरिता भदौरिया को राजनीति में आना पड़ा था। उन्होंने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी।