NationalUttar Pradesh

यूपी में पिछले 24 घंटों में आए कोरोना के 27 हजार सर ज्यादा मामले, 100 से ज्यादा की मौत

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से हालात दिन ब दिन बिगड़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 27426 नए मरीज मिले हैं जबकि 103 लोगों की मौत हो गई है। लखनऊ में 6598 नए केस आए हैं। इसके साथ ही कुल सक्रिय केस डेढ़ लाख के पार यानी 150,676 हो चुके हैं। प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 223307 सैंपल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 37,814,182 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि लखनऊ में 6598, वाराणसी में 2344 प्रयागराज में 1758, कानपुर नगर में 1403, गोरखपुर में 846, झांसी में 653, गाजियाबाद में 595, मेरठ में 581, लखीमपुर खीरी में 556, जौनपुर में 530 केस आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 1,50,676 कोरोना के एक्टिव मामलों में से 77,146 लोग होम आइसोलेशन में हैं। निजी अस्पतालों में 2,435 लोग और शेष मरीज चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में विगत 24 घंटे में 6,429 और अब तक 6,33,461 लोग कोरोना से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन का फैसला किया है। रविवार के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन रहेगा, आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी रहेगी। लॉकडाउन की अवधि के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में सफाई अभियान चलाया जाएगा और सैनेटाइजेशन के साथ फॉगिंग की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH