HealthTop NewsUttar Pradesh

यूपी में धीरे-धीरे दम तोड़ रहा कोरोना, सोमवार को आए महज इतने मामले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना धीरे धीरे दम तोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। यूपी में सोमवार को कोरोना के 103 नए मामले आए।
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,634 है। अब तक संक्रमण से 8,738 लोगों की मृत्यु हुई है। कल प्रदेश में 83,749 सैंपल की जांच की गई।”

अमित मोहन प्रसाद ने बताया, “जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है या 45 से 60 वर्ष के बीच है और कोमोरबिड बीमारी से ग्रस्त हैं, उनका टीकाकरण किया जा रहा है। सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण मुफ्त में हो रहा है।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में रविवार को 117 नये कोरोना केस मिले थे जबकि आठ मरीजों की संक्रमण के कारण मौत हो गई थी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH