City NewsUttar Pradesh

आगरा: मां-बेटी का हत्यारा एकतरफा आशिक पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा में मां-बेटी की चाक़ू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपी गोविंद को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने कहा कि खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए बटेश्वर के पास के इलाके में मंगलवार को गाड़ियों की जांच के लिए बैरिकेडिंग की गई थी। कुछ समय बाद जब पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार युवा को देखा और उसे रुकने के लिए कहा तो उसने यू-टर्न ले लिया और भागने के लिए पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्यवाई में वो घायल हो गया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

ये है घटना

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर 19 वर्षीय युवती और उसकी मां की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि युवक, युवती ने एकतरफा प्यार करता था। वह कई बार उसे प्रपोज भी कर चुका था, लेकिन लड़की का जवाब हमेशा न में होता था। इसी बात से गुस्साए सिरफिरे आशिक ने इस घटना को अंजाम दे डाला। इस डबल मर्डर से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

बताया जा रहा है कि युवक ने पहले अपनी प्रेमिका की मां को मौत की नींद सुलाया फिर युवती की भी चाक़ू से गोदका हत्या कर दी। यहीं नहीं घर में पास के कमरे में सो रही लड़की की भाभी शोर-शराबा सुनकर जागी तो युवक ने उस पर भी हमला कर दिया जिसमें वह घायल हो गई। इस वारदात को अंजाम देने के बाद प्रेमी युवक मौके से फरार हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने भाभी को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं। डबल मर्डर की इस घटना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH