City NewsRegionalUttar Pradesh

यूपी: बेड को लेकर हुए विवाद में एक मरीज ने की दूसरे मरीज की हत्या

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के जिला अस्पताल में एक मरीज ने बेड पर विवाद को लेकर एक अन्य मरीज की हत्या कर दी। आरोपी मरीज मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा है।

पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद पीड़ित हंसराज को अस्पताल के बेड नंबर 21 दिया गया था। मानसिक रूप से पीड़ित बताए गए आरोपी मरीज अब्दुल रहमान को बेड नंबर 27 पर भर्ती कराया गया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रहमान रविवार सुबह टॉयलेट गया और जब वापस लौटा तो अपना बेड नंबर भूल गया। उसके बाद वापस लौटने पर उसने हंसराज से बहस करनी शुरू कर दी कि वो उसके बेड पर लेता हुआ है।

इस दौरान विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो उसने अब्दुल ने गुस्से में आकर हंसराज को बिस्तर से उठाकर जमीन पर पटक दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने आरोपी मरीज और उसके पिता को हिरासत में लिया है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH