City NewsUttar Pradesh

यूपी के चित्रकूट में 13 साल बच्ची बनी मां, दरिंदा घर बुलाकर बार-बार करता था रेप

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में 13 वर्षीया रेप पीड़िता ने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई। बच्ची के साथ छह महीने पहले रेप हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी 29 साल के युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी ने बच्ची को घर बुलाया और रेप की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर उसके साथ बार बार रेप करने लगा।

पुलिस ने बताया कि बृहस्पतिवार को जिला चिकित्सालय के प्रसव वार्ड में 13 साल की एक लड़की ने एक बच्ची को जन्म दिया लेकिन जन्म के कुछ समय बाद नवजात शिशु की मौत हो गई।”

उन्होंने कहा, “सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल गई और पीड़िता एवं उसके परिजनों के बयान दर्ज कर नवजात के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया।” एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में परिजनों की शिकायत पर सात फरवरी को बलात्कार, पॉक्सो अधिनियम और जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी सिकन्दर उर्फ अमरनाथ तिवारी को जेल भेज दिया गया था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH