Top NewsUttar Pradesh

योगी सरकार का फैसला, यूपी में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को एक खुशखबरी दी है। योगी सरकार ने 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन देने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की एक बैठक में यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया है क्योंकि उन्होंने देश भर में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को कोरोनावायरस वैक्सीन लगवाने की इजाजत दे दी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस फैसले से प्रदेश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण पर काबू पाने में मदद मिलेगी. देश में बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण अभियान शुरू होने से महामारी पर रोक लगाने में काफी मदद मिल सकती है। हमने फैसला किया है कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन मुफ्त लगाई जाएगी. राज्य सरकार कोरोनावायरस अभियान को अपने संसाधनों से आगे बढ़ाने की योजना बना रही है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की रफ्तार लगातार बड़ती जा रही है। राजधानी लखनऊ से लेकर तमाम जिलों में बुरा हाल है। राज्य सरकार की तरफ से कई पाबंदियां लगाने के बाद भी कोरोना के बढ़ते मामलों पर कोई असर नहीं हुआ है। बीते 24 घंटों में यूपी में 29,754 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 162 और मरीजों की मौत हो गई।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH