लखनऊ। योगी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से 5,000 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों, 15 जनपदों में स्थापित BSL-2 प्रयोगशालाओं व ‘मंत्र- मां नवजात ट्रैकिंग एप’ का शुभारम्भ करते हुए कहा कि इन नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों के उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर मैं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद व जनता को बधाई देता हूं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5,000 नवीन स्वास्थ्य उपकेंद्रों, 15 B.S.L-2 प्रयोगशालाओं के लोकार्पण के साथ ही MaNTrA एप का शुभारम्भ हो रहा है। यूपी सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हमारी टीम ने कोविड प्रबंधन का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया। इस अवसर पर मैं हेल्थ वर्कर्स, विशेष तौर पर एएनएम, आंगनबाड़ी व आशा वर्कर्स का अभिनन्दन करता हूं।
उन्होंने कहा कि देश में सर्वाधिक टेस्टिंग व टीकाकरण करने वाला राज्य उत्तर प्रदेश है। कोविड-19 उपचार के लिए सर्वाधिक बेड उपलब्ध कराने वाला राज्य भी उत्तर प्रदेश है। सबसे बड़ी आबादी वाले प्रदेश में अब तक 16 करोड़ से अधिक टीके लगाए जा चुके हैं। उत्तर प्रदेश में मातृ व शिशु मृत्यु दर को कम करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त हुई है। अब हमारे सभी 75 जनपदों में BSL-2 लैब व RT-PCR लैब हैं। उत्तर प्रदेश में 108, 102 के तहत एम्बुलेंस का बहुत बड़ा बेड़ा तैयार है। प्रत्येक जनपद में 5-7 लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस भी संचालित हैं।