NationalTop News

उत्तर प्रदेशः मुनव्वर राणा ने दिया विवादित बयान, कहा-हिंदुस्तान में तालिबान से ज्यादा क्रूरता

यूपी के रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अफगानिस्तान में होने वाली क्रूरता की तुलना हिंदुस्तान से कर दी है। उन्होंने कहा कि जितनी क्रूरता अफगानिस्तान में है, उससे ज्यादा क्रूरता तो हमारे यहां पर पहले से ही है। पहले रामराज था, लेकिन अब कामराज है। उनके इस बयान के बाद से ही वह  कई नेताओं और लोगों के निशाने पर आ गए हैं। जब से तालिबान का अफगानिस्तान में राज शुरू हुआ है कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इनमें कुछ लोगों की प्रतिक्रिया काफी विवादित भी है।

 

शायर मुनव्वर राणा भी इस सूची में शामिल हो गए हैं, उनका कहना है कि अगर राम से काम है तो ठीक, वरना कुछ भी नहीं। इसके बाद वह भाजपा समेत अन्य दलों के निशाने पर आ गए हैं। भाजपा ने इसे देश विरोधी बयान करार दिया है।

 

यूपी में भी हो रहा है तालिबान जैसा काम 
उत्तर प्रदेश सरकार के देवबंद में एटीएस सेंटर खोलने पर मुनव्वर राणा ने कहा कि जब तक योगी सरकार है कुछ भी कर सकती है।लेकिन मौसम हमेशा एक-सा नहीं रहता है।धर्मांतरण जैसे मसलों से मुल्क बर्बाद होता है, लेकिन हम चाहते हैं कि हमारा मुल्क पहले जैसा था, वैसा हो जाए। उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में भी तालिबान जैसा काम हो रहा है।

 

योगी फिर चुनाव जीते को छोड़ दूंगा यूपी 
इससे पहले मुनव्वर राणा ने कहा था कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ फिर से मुख्यमंत्री बने तो वह राज्य छोड़ देंगे। मान लेंगे कि ये राज्य मुसलमानों के रहने लायक नही है। इसी बात को जारी रखते हुए उन्होंने कहा था कि ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम दोनों एक दूसरे के खिलाफ सिर्फ दिखाने के लिए चुनाव लड़ रही हैं।

 

सरकार खुद चाहती थी कि हिंसा हो
नई दिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के लिए मुनव्वर राणा ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था कि सरकार खुद चाहती थी कि हिंसा हो, जिसके बाद किसानों को मारपीट कर भगा दिया जाए. लाल किले पर धार्मिक झंडे को फहराने पर मुन्नवर राणा ने कहा कि जब आरएसएस के मुख्यालय पर तिरंगा नहीं फहरता है तो कोई भी झंडा कहीं भी फहराया जाए क्या फर्क पड़ता है और अब लाल किला भी लाल किला नहीं रहा, वो डालकिला हो चुका है।

 

 

 

=>
=>
loading...