मथुरा। राधा अष्टमी के पावन पर्व पर नवचेतन स्ट्रीट स्कूल के प्रांगण में बच्चों के द्वारा राधा अष्टमी उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने राधा रानी के भजनों पर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का आयोजन ब्राह्मण स्वयं सेविका समिति के सहयोग से किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद ब्राह्मण स्वयं सेविका समिति ने बच्चों को खाद्य सामग्री बांटी, जिसमें समोसा, फ्रूटी, फल, चॉकलेट, मिठाई, बिस्किट, चिप्स के पैकेट, कुरकुरे, इत्यादि रहे।
जिन बच्चों ने नृत्य प्रदर्शन किया, उन बच्चों को श्री सुरेंद्र कौशिक जीके सौजन्य से स्कूल बैग पुरस्कृत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रुचि गौड़ ने की, ब्राह्मण संघ सेविका समिति की तरफ से श्रीमती रुचि गॉड़ श्रीमती अनुराधा शुक्ला, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती रेखा दिक्षित, श्रीमती अर्चना शर्मा, श्रीमती मीनू गौड़, श्रीमती भारती शर्मा, श्रीमती ममता, श्रीमती शीतल भारद्वाज, इत्यादि सम्मिलित रहे। नवचेतन आव्हान संस्था की ओर से संस्थापक श्री अरविंद चतुर्वेदी जी, श्रीमती भावना शर्मा, श्रीमती प्रियंका शर्मा, सुश्री अंजलि रितु चौधरी, सुश्री वंदना तिवारी जी, श्री द्वारकेश बर्मन जी सम्मिलित रहे।
सभी ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की, बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन संस्था की अध्यक्षा श्रीमती भावना शर्मा जी ने दिया।