City News

मथुरा में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की बैठक संपन्न, कोरोना काल के बाद की समस्याओं पर हुआ चिंतन

चलो व्यापारी के द्वार”राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अमित गुप्ता जी के निर्देश पर कोरोना काल के बाद नई पहल…”चलो व्यापारी के द्वार” की कड़ी में प्रदेश वरिष्ठ महामंत्री एवं प्रभारी ब्रज प्रान्त श्री जगत नारायण अग्रवाल जी के सानिध्य में संगठन की युवा महानगर महामंत्री मोहित शर्मा जी (शर्मा आप्टीकल)के कैम्प कार्यालय पर बैठक की..जिसमें व्यापारी भाइयों की कोरोना काल के बाद की समस्याओं पर चिंतन किया! संगठन के आगामी कार्यक्रमों के बारे में चर्चा की।

संगठन में विशेष योगदान के लिए मोहित शर्मा जी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष”युवा” श्याम सुंदर पालीवाल, जिला वरिष्ठ महामंत्री”युवा” बनवारी लाल लवानियाँ,महानगर अध्यक्ष”युवा” अनिल कुमार,महानगर वरिष्ठ महामंत्री”युवा” गोपाल पालीवाल महानगर कोषाध्यक्ष “युवा” संजीव सिंह बाबा,महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष”युवा” वसीम उस्मानी,मनोज कुमार (उमा मोबाइल प्वाइंट) चंद्र मोहन दीक्षित,हरेंद्र कुमार,सुरेंद्र जी,संदीप नौहवार आदि व्यापारी गण उपस्थित रहे|

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH