लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक साढ़े चार वर्ष पूरे कर रही है। यह कार्यकाल आबादी में सबसे बड़े राज्य, उत्तर प्रदेश के लिए सुरक्षा व सुशासन की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है।
यूपी सरकार के साढ़े चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर मैं अपनी पूरी टीम की ओर से प्रदेश की 24 करोड़ जनता को हृदय से बधाई देते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। उन्होंने कहा कि यह वही उत्तर प्रदेश है जहां पेशेवर अपराधी और माफिया सत्ता के संरक्षण में भय और दहशत का माहौल पैदा करते थे, अराजकता फैलाते थे। दंगा प्रदेश की प्रवृत्ति बन चुकी थी।विगत साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ।
सीएम योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में अपराधी या माफिया किसी भी जाति, मत या मजहब का हो, पूरी सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। विगत साढ़े चार वर्षों में यूपी सरकार द्वारा हासिल की गईं उपलब्धियों ने पूरे देश व दुनिया में प्रदेश के प्रति नजरिए को बदला है।