लखनऊ। श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी के निर्देशन में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार दबिश की कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा माह सितम्बर में अब तक प्रदेश में 3468 मुकदमे पकड़े़ गये, जिसमें 75,332 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 3,48,508 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 1,331 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 26 वाहन जब्त किये गये। श्री संजय आर0 भूसरेड्डी, अपर मुख्य सचिव, आबकारी द्वारा अवगत कराया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन प्रदेश में 170 मुकदमे दर्ज किये गये, जिसमें 3,663 ली. अवैध शराब की बरामदगी की गयी तथा लगभग 17,510 कि.ग्रा. लहन एवं कई भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया। शराब के कारोबार में संलिप्त 57 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की गयी ।
श्री सेंथिल पांडियन सी., आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश द्वारा बताया गया कि प्रदेश में अवैध शराब पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग द्वारा किये जा रहे लगातार प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान बीते दिन में आबकारी मुख्यालय की ई0आई0बी0 टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर जनपद वाराणसी के लंका थाना में एक कन्टेनर से 249 पेटियों में कुल 5800 शीशियों में भरी अवैध विदेशी शराब फार सेल इन अरूणांचल प्रदेश बरामद करते हुए मौके पर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की सुसंगत धाराओं में कार्यवाही कराये जाने के निर्देश के साथ जनपदीय स्टाफ को सौंप दि哉या। मामले में अभियुक्त तथा वाहन स्वामी के विरूद्ध थाना लंका में आबकारी अधिनियम एवं आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज कराया गया। जनपद नोएडा में प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान एक व्यक्ति के पास से 23 पौव्वें ट्विन टॉवर अवैध देशी शराब बरामद करते हुए अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। गोण्डा में दबिश देकर 15 लीटर कच्ची शराब तथा 200 किलोग्राम के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।
जनपद अमरोहा में छापेमारी करते हुए 40 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया तथा 100 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 03 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद रामपुर में 80 लीटर कच्ची शराब की बरामदगी की गयी तथा 800 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा मामले में एक मोटर साइकिल भी जब्त करते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया। जनपद हरदोई में अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई तथा 75 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया तथा 350 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए कुल 6 अभियोग दर्ज किये गये। इसी प्रकार जनपद बस्ती में 12 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 800 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट करते हुए एक मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद बागपत में एक घर से दबिश के दौरान 96 अद्धे संतरा ब्राण्ड हरियाणा मार्का अवैध शराब बरामद किया गया तथा एक अभियोग पंजीकृत किया गया। बागपत में ही एक अन्य कार्यवाही के दौरान 27 लीटर हरियाणा राज्य निर्मित अवैध देशी शराब बरामद करते हुए एक अभियोग दर्ज किया गया।
इसी क्रम में आबकारी आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद सिद्धार्थनगर में अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी की कार्यवाही करते हुए 45 लीटर कच्ची शराब बरामद किया गया एवं 1200 किलोग्राम लहन तथा एक भट्ठी को मौके पर नष्ट करते हुए 03 अभियेाग पंजीकृत किये गये। जनपद पीलीभीत में 70 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 200 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया एवं 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद खीरी में कई संदिग्ध स्थानों पर दबिश की कार्यवाही की गयी, जिसमें 227 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 3500 किग्रा लहन को मौके पर नष्ट किया गया एवं 08 अभियोग दर्ज किये गये। रायबरेली में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए 45 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 600 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा 04 अभियुक्तों के विरूद्ध् कार्यवाही कराई गई। जनपद हमीरपुर और फर्रूखाबाद में 20-20 लीटर कच्ची शराब 02 व्यक्तियों के पास से बरामद किया गया तथा 600 किलोग्राम लहन मौके पर नष्ट किया गया तथा अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा पंजीकृत किया गया। इसी प्रकार जनपद आजमगढ़ में 35 लीटर शराब, संतकबीनगर में 15 लीटर, प्रतापगढ़ व शामली में 10-10 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए 1-1 मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद सीतापुर में अवैध शराब के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई जिसमें 71 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 450 किलोग्राम लहन एवं 03 भटिठ्यों को मौके पर नष्ट किया गया तथा 08 अभियोग दर्ज किये गये।
प्रयागराज जनपद में अलग-अलग स्थानों पर दबिश कार्यवाही करते हुए 29 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 200 किलोग्राम लहन नष्ट किया गया एवं 02 अभियोग दर्ज किये गये। जनपद गोरखपुर में दबिश की कार्यवाही में 12 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा 200 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 01 मुकदमा दर्ज किया गया। जनपद उन्नाव में 40 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक अभियोग दर्ज किया गया तथा 1000 किलोग्राम लहन व 4 चढ़ी भट्ठियों को मौके पर नष्ट किया गया । प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान जनपद शाहजहॉंपुर में 60 लीटर तथा वाराणसी में 20 लीटर कच्ची शराब बरामद करते हुए भारी मात्रा में लहन मौके पर नष्ट करते हुए अभियोग पंजीकृत किये गये। आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि दैनिक प्रवर्तन कार्यवाही में प्रदेश में आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण व बिक्री के अड्डों के साथ-साथ संदिग्ध ढ़ाबों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। इसके अतिरिक्त लाइसेंसी दुकानों की नियमित रूप से चेकिंग भी कराइ जा रही है।