Top NewsUttar Pradesh

खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है, आने वाला समय खादी का है: सीएम योगी

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में खादी महोत्सव व सिल्क एक्सपो का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में खादी महोत्सव एवं सिल्क एक्सपो के आज के इस उद्घाटन कार्यक्रम में मंचासीन महानुभावों एवं इस क्षेत्र में अभिनव कार्य करने वाले भाइयों-बहनों का मैं हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त किए बगैर कोई देश या समाज सम्मानपूर्वक अपने जीवन को आगे नहीं बढ़ा सकता। स्वावलंबन के साथ जीवन गुजर-बसर नहीं कर सकता। ‘आत्मनिर्भर भारत’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए हमें ‘वोकल फॉर लोकल’ बनना चाहिए: खादी जुड़ती है हमारे स्वदेशी से, हमारे सम्मान से और हमारे स्वावलंबन से।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जी ने इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान देश को ‘आत्मनिर्भर भारत’ का एक नया मंत्र दिया है। देसी, स्वदेशी व स्थानीय उत्पाद को नई तकनीक के साथ जोड़ने की दिशा में विभाग ने अनेक कार्यक्रम प्रारंभ किए। UP_ODOP कार्यक्रम, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना व माटी कला बोर्ड से जुड़ी हुई योजनाएं आज देश में ब्रांड बन गई हैं। खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है, आने वाला समय खादी का है। मैं कह सकता हूं कि खादी अपने आप में आजादी का एक ब्रांड था, अब ‘आत्मनिर्भर भारत’ का भी एक नया ब्रांड बनने जा रहा है।

सीएम योगी ने कहा कि स्वदेशी से जुड़े अभियान ने देश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को एक मंच दिया था। आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने व आदरणीय प्रधानमंत्री जी के संकल्पों को आगे बढ़ाने के लिए खादी अब एक नए ब्रांड के रूप में काम करेगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH