Top NewsUttar Pradesh

साल 2022 का विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे अखिलेश

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि वह अगले साल की शुरूआत में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि वो विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी छोटे दलों के साथ गठबंधन करेगी। हालांकि, राष्ट्रीय लोकदल से सीटों के बंटवारे पर उन्होंने कहा कि इस अभी कुछ तय नहीं हो सका है।

उन्होंने कहा, ‘RLD संग हमारा गठबंधन पक्का हो गया है। बस अब सीट शेयरिंग होनी है।’ बता दें कि अखिलेश यादव फिलहाल आजमगढ़ सीट से सांसद हैं। इसके साथ वह समाजवादी पार्टी के सीएम फेस भी हैं। हाल ही में अखिलेश यादव ने हरदोई में एक रैली के दौरान सीएम योगी पर निशाना साधा था।

रैली के दौरान मुख्यमंत्री पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा था कि आज के युग में लैपटॉप और मोबाइल फोन भी चलाना न जाने वे युवाओं के हित की बात कैसे समझेंगे। अखिलेश ने यहां समाजवादी विजय रथ के दूसरे चरण की यात्रा का आगाज करते हुये कहा युवा ही इस देश का भवष्यि हैं और युवाओं के मन की बात युवा सोच वाले लोग ही समझ सकते हैं।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH