Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी बोले- डेंगू और जीका वायरस के हालात को देखते हुए सतर्क और जागरुक रहने की जरूरत है

लखनऊ। कानपुर में जीका वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। यहां जीका वायरस के 60 से ज्यादा मामले पाए जा चुके हैं जिसको लेकर स्वस्थ्य महकमा अलर्ट मोड पर है। खुद सीएम योगी भी मामले पर नजर बनाये हुए हैं। सीएम योगी ने कानपुर में जीका वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि डेंगू और जीका वायरस के हालात को देखते हुए सतर्क और जागरुक रहने की जरूरत है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रत्येक मरीज के स्वास्थ्य की सतत निगरानी की जाए। डेंगू जैसी बीमारियों से प्रभावित जिलों में रोगियों के उपचार के लिए सभी प्रबंध सुनिश्चित करें। सभी जिलों में स्वच्छता सेनिटाइजेशन और फॉगिंग का काम पूरी सक्रियता से चलाया जाए। निगरानी समितियों का पूरा सहयोग लिया जाए।

उन्होंने कहा कि विश्व के अनेक देशों में कोविड के केस बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों में भी कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों से यूपी आ रहे लोगों की कोविड जांच जरूर कराई जाए। सीएम योगी ने बस, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट कराए जाने पर विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में 25 से 30 लाख लोगों को प्रतिदिन कोरोना वैक्सीन की डोज लगाए जाने के निर्देश देते हुए कहा है कि इस संबंध में कार्य-योजना बनाकर कार्यवाही की जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH