लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ कफील खान बर्खास्त कर दिया है। अपनी बखास्तगी पर कफील खान ने कहा है कि वो न्याय के लिए लड़ना जारी रखेंगे और इस आदेश को अदालत में चुनौती देंगे।
बता दें कि कफील खान उस समय चर्चा में आए थे जब जब बीआरडी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के कारण 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी। इस मामले में उन्हें निलंबित कर दिया गया था। बाद में वो जेल भी गए थे।
राज्य सरकार ने बाद में उन पर राज्य में सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान भड़काऊ भाषण देने के लिए भी मामला दर्ज किया था।
=>
=>
loading...