लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को कैराना दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक जनसभा संबोधित किया था जिसमें उन्होंने बदमाशों को चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि ‘या तो बदमाश मारे जाएंगे या फिर वह स्वेच्छा से जेल का रास्ता देखें।
बता दें कि सीएम योगी के इस संबोधन के बाद खौफ खाये बदमाशों में से एक बदमाश फुरकान ने बुधवार को कैराना में जमानत लेने से मना कर दिया और कोर्ट के सामने खुद को सरेंडर कर दिया। इसके अलावा एक कुख्यात माफिया सुशील मूंछ ने भी सरेंडर कर दिया। सहारनपुर मंडल के डीआईजी डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि ”कार्रवाई के डर से फुरकान और सुशील मूंछ ने सरेंडर कर दिया। इनकी संपत्तियों को पहले ही जब्त किया जा चुका है और अभी अन्य बेनामी संपत्तियों की जांच चल रही है।
सुशील मूंछ और फुरकान का लंबा-चौड़ा अपराधिक रिकॉर्ड रहा है। डीआईजी ने बताया की माफिया को शरण देने वाले और उनका सहयोग करने वाले भी पुलिस के रडार पर हैं, उनको भी चिन्हित कर जल्दी ही उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी।