Top NewsUttar Pradesh

उत्तर प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति दिलाने का काम योगी सरकार ने किया: अमित शाह

लखनऊ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आजमगढ़ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व की सरकारों पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने प्रदेश से गुंडाराज ख़त्म करने के लिए सीएम योगी की तरीफ की।

अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश को माफिया राज से मुक्ति दिलाने का काम योगी सरकार ने किया है। आजमगढ़ इसका उदाहरण है। कैराना से लोग पलायन कर रहे थे। बेटियों की उच्च शिक्षा नहीं हो पाती है। आज माफिया उत्तर प्रदेश छोड़कर चले गए हैं। अब यहां कानून का राज है।

उन्होंने कहा कि जिस आजमगढ़ को दुनिया भर में सपा शासन के अंदर कट्टरवादी सोच और आतंकवाद के पनाहगार के रूप में जाना जाता था, उसी भूमि पर आज मां सरस्वती का धाम बनाने का काम हो रहा है। यह सब उन्होंने आजमगढ़ में बन रही स्टेट यूनिवर्सिटी के शिलान्यास कार्यक्रम में कहा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH