Top NewsUttar Pradeshमुख्य समाचार

सीएम योगी का निर्देश- दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित और वृद्धजनों से संपर्क कर उनका टीकाकरण करवाया जाए

लखनऊ। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लोक भवन, लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समिति के अध्यक्षों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री जी ने बैठक में कोविड टीकाकरण अभियान को और तेज करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि कोविड वैक्सीन की दोनों खुराक पाने वालों की संख्या सबसे अधिक उत्तर प्रदेश में है। यहां 4.95 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की दोनों डोज देकर कोविड का सुरक्षा कवर प्रदान कर दिया गया है। 11.16 करोड़ लोगों ने टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। सीएम योगी ने कहा कि यह संख्या टीकाकरण के लिए पात्र प्रदेश की कुल आबादी की लगभग 75.71 फीसदी से अधिक है। कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश, देश में शीर्ष स्थान पर है।

सीएम योगी ने कहा कि जिनका दूसरा डोज ओवरड्यू हो गया हो उनकी पृथक सूची बनाई जाए। दिव्यांग, अक्षम, निराश्रित, वृद्धजनों से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराएं। सीएमओ स्तर से ग्राम प्रधानों, पार्षदों का सहयोग लिया जाए। कोविड टीकाकरण अभियान को और तेज करने के लिए ठोस प्रयास की जरूरत है। घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जाए। अब तक पहली डोज न लेने वालों की अलग सूची तैयार कराएं।

मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटे में हुई 1,26,055 कोविड सैंपल की जांच में कुल 12 संक्रमितों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 09 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 89 है। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व एयरपोर्ट पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है, प्रत्येक व्यक्ति की जांच जरूर की जाए। केंद्र सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस को प्रभावी रूप से लागू किया जाए। विश्व के अनेक देशों में नए वैरिएंट के संक्रमित मिलने की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी बरतने की जरूरत है। दूसरे देशों और प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को लेकर शासन की ओर से लखनऊ के KGMU, SGPGI, गोरखपुर, झांसी, मेरठ में जल्द से जल्द जीनोम सीक्वेंसिंग की व्यवस्था की जाए।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH