Top NewsUttar Pradesh

पीएम मोदी ने इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का किया उद्घाटन, प्रदेश को मिलेंगी 80 हजार करोड़ की 1406 परियोजनाएं

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में यूपी इन्वेस्टर्स समिट की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 3.0 का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी 80,000 करोड़ की 1406 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का शुभारंभ करने के बाद, पीएम मोदी ने सबसे पहले वहां लगाईं गई प्रदर्शनी को देखा। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्‍यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद रहे।

इससे पूर्व लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री का उप्र की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने स्वागत किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब 1:45 बजे कानपुर के परौंख गांव पहुंचेंगे, जहां वह राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पथरी माता मंदिर जाएंगे।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी आज 3 जून को कानपुर देहात में अपने पैतृक गांव परौंख में हैं जहां वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शिरकत करेंगे।

पूरे देश में लागू हो रहा है गुजरात माडल

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रतिभाग कर रहे दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने कहा ये मेरा सौभाग्‍य है कि आज मुझे दो ऐसे महान नेताओं के साथ रहने का मौका मिला है जो नए भारत का निर्माण करने में जुटे हैं। पूरे देश में गुजरात माडल लागू हो रहा है।

उद्योगपति गौतम अदाणी ने कहा कि वे यूपी में आने वाले समय में 70000 करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट करेंगे। इस इंवेस्टेंट से करीब 30000 लोगों को नौकरियां मिलेंगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बताया- लखनऊ में कार्यक्रम के बाद मैं राष्ट्रपति जी की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रमों की एक श्रृंखला में भाग लेने के लिए कानपुर में रहूंगा। कार्यक्रमों में पथरी माता मंदिर, डॉ. बीआर अंबेडकर भवन और राष्ट्रपति जी के पैतृक घर मिलन केंद्र का दौरा शामिल है।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH