Uttar Pradesh

अखिलेश ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा- आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का कर दिया उद्घाटन

लखनऊ। शनिवार को जालौन में पीएम मोदी द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के बाद अखिलेश यादव ने हमला बोला है। अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन में हड़बड़ी दिखाने और ‘‘चलताऊ’’ संस्कृति का समर्थन कर रही है।

सपा प्रमुख ने ट्वीट किया, ‘‘आधे-अधूरे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन की हड़बड़ी बताती है कि इसका डिजाइन भी ऐसे ही चलताऊ बना है।’’ अखिलेश ने कहा, ‘‘तभी डिफेंस कॉरिडोर के पास होने के बाद भी यहां बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार, सपा के शासन में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे जैसी हवाई पट्टी नहीं बना पाई। इसे चित्रकूट तक विकसित नहीं करना दूरदर्शिता की कमी है।’’

इसके साथ ही एक अन्य ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा, रेवड़ी बाँटकर थैंक्यू का अभियान चलवाने वाले सत्ताधारी अगर युवाओं को रोज़गार दें तो वो ‘दोषारोपण संस्कृति’ से बच सकते हैं। रेवड़ी शब्द असंसदीय तो नहीं?

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH