City NewsUttar Pradesh

हरदोई: स्टेशन मास्टर ने गेटमैन पर किया फायर, झगड़े में रुकी रहीं राजधानी सही कई वीआईपी ट्रेने

लखनऊ। यूपी के हरदोई में स्टेशन मास्टर और गेटमैन के बीच हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि राजधानी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन रोक दी गई। गेटमैन का आरोप है कि स्टेशन मास्टर ने केबिन में आकर तोड़फोड़ की और विरोध करने पर रिवाल्वर से फायरिंग की। जिसके बाद गेट मैन ने अप और डाउन ट्रैक पर लाल झंडी लगा दी जिसके चलते करीब 40 मिनट तक राजधानी और अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन रुकी रही।सूचना के बाद बेहटा गोकुल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक से झंडी हटवा कर ट्रेनों का आवागमन शुरू करवा दिया गया।फिलहाल मौके पर रेलवे के अफसर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटे हैं।

हरदोई जिले में टोडरपुर स्टेशन के अंतर्गत सराय खास रेलवे फाटक पर तैनात गेटमैन सुनील कुमार और स्टेशन मास्टर विशाल वर्मा के बीच विवाद इतना बढ़ा कि कई ट्रेन रोक दी गई।गेटमैन सुनील कुमार ने बताया कि लगभग दो वर्ष से स्टेशन मास्टर विशाल वर्मा उसको प्रताड़ित करते चले आ रहे हैं जिसकी उन्होंने विभागीय अधिकारियों को सूचना दी थी। उसी रंजिश को मानते हुए शनिवार को विशाल वर्मा ने सराय खास फाटक पर पहुँच कर वहाँ तोड़फोड़ की और गेटमैन सुनील कुमार को गाली गलौच कर मारापीटा और उसके ऊपर फायर भी कर दिया किसी तरह सुनील अपनी जान बचाकर वहाँ से भाग गया।इधर विशाल वर्मा भी वहाँ से निकल गए बाद में सुनील ने अपने साथ हुए घटनाक्रम की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दूरभाष पर दी काफी देर इंतज़ार करने के बाद जब कोई नही पहुँचा तो उसने ट्रैक पर लाल झंडी लगाकर अप व डाउन ट्रैक को रोक दिया। लाल झंडी लगने से सामने से आ रही राजधानी, अवध आसाम एक्सप्रेस समेत कई अन्य ट्रेनों को रोक लिया गया।

सुनील का कहना है कि या तो मेरा तबादला कर दिया जाए या स्टेशन मास्टर विशाल वर्मा पर आवश्यक कार्यवाही की जाए वह बिहार का निवासी है उसका यहाँ कोई नही है इसलिए उसको सताया जा रहा है।सुनील ने कहा कि यदि कोई कार्यवाही नही हुई तो ट्रेन यही खड़ी रहेगी और वह आत्महत्या कर लेगा।अब देखना यह है कि विभाग की ओर से कार्यवाही कब होती है।सूचना मिलने पर मौके पर प्रभारी निरीक्षक बेहटागोकुल रंधा सिंह मय पुलिसबल के साथ पहुँचे और उन्होंने किसी तरह समझा बुझाकर ट्रैक को क्लियर करवाया और ट्रेन को वहाँ से रवाना कराया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH